शर्मनाक लापरवाही: पोस्टमॉर्टम हाउस में युवक के शव को कुत्ते ने नोचा,दुर्गंध आने के कारण खुले में छोड़ दूर खड़े थे सिपाही

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं।पोस्टमॉर्टम हाउस पर युवक की लाश को कुत्ते ने नोच डाला।इसका वीडियो वायरल हो रहा है।चार दिन पहले अज्ञात शव को पुलिसकर्मियों ने पोस्टमॉर्टम हाउस की मोर्चरी में रखवाया था।बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद शव पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया गया।बदबू आने की वजह से पुलिसकर्मियों ने शव को खुले में रख दिया और दूर जाकर बातों में लग गए। इसी दौरान एक कुत्ता वहां आ गया और शव को नोचकर खाने लगा। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। बताया गया है कि कुत्ता करीब दस मिनट तक लाश को नोचता रहा।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर चार दिन पहले युवक का शव मिला था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया था। शव की शिनाख्त न होने पर बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। कर्मचारियों ने शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद डयूटी पर आए दो पुलिसकर्मियों को सौंप दिया। शव से बदबू आने की वजह से शव को खुले में छोड़कर पुलिसकर्मी दूर जाकर बातों में लग गए।इसी दौरान एक कुत्ता वहां आ गया और शव नोचकर खाने लगा।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!