पिकअप-ऑटो की आमने-सामने से हुई भिड़ंत,एक युवक की मौत,पांच लोग घायल

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दातागंज मार्ग पर आमगांव के पास बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे पिकअप वाहन और ऑटो की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से ऑटो पलट गया। हादसा होते ही ऑटो में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।
राहगीरों ने पिकअप चालक को मौके पर दबोच लिया। हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने युवक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो व पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!