यहां 5 साल में दोगुनी हो गईं सेक्स वर्कर्स, नेपाल के थामेल में खुलेआम घूमते हैं सेक्स वर्कर्स और एजेंट्स
समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ
काठमांडू,। नेपाल की राजधानी काठमांडू का थामेल एरिया खुलेआम सेक्स वर्कर्स के कारण खासा बदनाम हो चला है। यहां शाम होते ही बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट्स के साथ ही आस-पास के मनचले भी घूमने-फिरने के लिए निकल आते हैं। कारण नेपाल के सबसे मशहूर बार-पब यहीं पर स्थित हैं। पार्टियों के शौकीन लोग थामेल खिंचे चले आते हैं। इन्हीं के बीच में सेक्स वर्कर्स के एजेंट घूमते देखे जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों में यहां सेक्स वर्कर्स की संख्या दोगुनी ज्यादा हो गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है, कि जगमगाती लाइटों से गुलजार रहने वाले थामेल में कुछ साल में एक नया ट्रेंड शुरु हो गया है। इस ट्रेंड में टूरिस्ट और अन्य लोगों के बीच घूमते एजेंट हैं। ये ऐसे एजेंट होते हैं जो आपके करीब आते हैं और अचानक आपके कान में फुसफुसाते हुए पूछ लेते हैं, कि क्या आप पार्टी करोगे, लड़की चाहिए लड़की?’ इससे पहले कि आप कुछ बोलें या प्रतिक्रिया दें वह आगे आपसे कहता है, कि ‘स्पा सेंटर सर, ट्रेडिशनल स्पा होगा। चाहिए हो बूम-बूम तो वो भी मिलेगा.. बस एक बार चलकर देख लो साब जी।’ इस तरह का नजारा आपको हर दस-बीस कदम पर देखने को मिल जाएगा। थामेल जहां अब स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा होता है। लोग बताते हैं कि बीते कुछ साल में यह धंधा तेजी से बढ़ा है। रात में 11 बजे के बाद जब दुकानें और रेस्टोरेंट बंद होने लग जाते हैं, तब जिस्मफरोशी का धंधा खूब फलने-फूलने लगता है। बार-पब से निकलने वाले टूरिस्ट के आस-पास सेक्स वर्कर्स और उनके एजेंट्स घूमते नजर आ जाते हैं। यह सब रातभर चलता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यू बस स्टेंड (पार्क), रंग पार्क जैसे इलाकों में सेक्स वर्कर्स खुलेआम सड़कों पर घूमती हैं, कस्टमर खोजती हैं। ऐसे में वो टूरिस्ट और कस्टमर भी सेक्स वर्कर्स की खोज में इन इलाकों में घूमते मिल जाते हैं, जिन्हें मौज-मस्ती चाहिए होती है। यहां बताते चलें कि काठमांडू में दिल्ली के जीबी रोड, मुंबई के कमाठीपुरा या कोलकाता के सोनागाछी की तरह यहां कोई रेड लाइट एरिया नहीं है। इसकी वजह से सड़कों के किनारे, मार्केट एरिया, बस अड्डों के आसपास सेक्स वर्कर्स और उनके एजेंट घूमते नजर आते हैं।