आग लगने से दो मासूम बच्चों पत्नी समेत 3 की जिन्दा जलकर मौत, पिता पुत्र की हालत नाजुक* बाराबंकी

अवधेश कुमार वर्मा

बाराबंकी आग लगने से लगी आग से दो मासूम बेटियों के साथ माँ जिंदा जलकर मौत की आगोश में समा गई बचाव में दौड़े पिता और एक बेटा भी बुरी तरह झुलश कर नाजुक स्थित में जिला चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है। मामला मसौली थाना के जबरपुरवा गांव का है। यंहा के रहने वाले राजमल विश्वकर्मा 37 साल गरीबी में जीवन यापन कर रहे थे । फूस के मढ़हा (घर) में पत्नी रिंकी 32 चूल्हे पर साम का खाना बना रही थी। 6 बजे के करीब एक चिंगारी हवा में उड़ी और देखते ही गरीब का आशियाना आग का गोला बन गया। ऊंची ऊंची उठ रही आग के अंगारों की जद 9 माह की महक 8 साल की शिवानी 32 साल की मां रिंकी संभल तक नही पायी इस तरह तीन जिंदा लोग जलकर मौत की आगोश में समा गए। अपने घर बच्चो पत्नी को फंसा देख पति राजमल भी घर मे घुस गया। जान पर खेल कर पिता ने अपने बेटे अनमोल 3 को बचाने में कामयाब रहा हालांकि उसके दोनों हाथ जल गया लेकिन राजमल बुरी तरह झुलस गया। 3 मौत दो घायल की खबर पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया जिसने भी घटना सुनी दांतो तले उंगलियां दबा ली। ग्रामीणो कि मदद से बाकी हिस्सों में आग नही फैल सकी। धु धु करके सुलग रहे घर पूरी तरह मिट्टी में मिल गया है।

*10 मिनट बाद फटा सिलेंडर*
ग्रामीणों ने बताया की भीषण आग लगने के 10 मिनट बाद एक जोर का धमाका हुआ इससे भगदड़ मच गया। लोगो ने जब समझा कि सिलेंडर फटा है तो पुनः मदद को लोग लग गए।

Don`t copy text!