सहसवान,बदायूं। जरीफनगर के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचना दी जाती है कल बुधवार 23 अप्रैल 2025 को विद्युत उपकेंद्र जरीफ़ नगर पर स्थापित 5 MVA पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्दि करके 10 MVA का नया पॉवर परिवर्तक लगाने का कार्य किया जाएगा जिसके कारण जरीफ़ नगर उप केंद्र से जुड़े समस्त गांवो की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 9 बजे तक बाधित रहेगी अत आपसे अनुरोध है कि अपना सहयोग प्रदान करें जिससे लो वोल्टेज एवम अतिभारित की समस्या को दूर कर अच्छी गुणवत्तापूर्ण निर्वाध विद्युत आपूर्ति प्रदान किया जा सके।
यह जानकारी विद्युत उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता ने दी है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*