दिनदहाड़े दूधिया की हत्या करने वाले तीन हमलावरों में दो सगे हमलावर भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद, तीसरा अभियुक्त बाइक सहित फरार पुलिस पकड़ से दूर, पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों भाइयों को भेजा जेल,
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान, बदायूं। नगर के मोहल्ला अकबराबाद से मात्र 300 मी की दूरी ग्राम हरदतपुर जाने वाले मार्ग पर 23 अप्रैल को दिनदहाड़े बाइक पर सवार तीन अस्पताल माफिया बदमाशों ने उधार के रुपए मांगे जाने पर दूधिया वीरेश की गोली मारकर हत्या कर दी घटना के तत्काल बात हमलावर बाइक पर बैठकर फरार हो गए घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गई तथा हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर भागने लगे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक देहात के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा अधीनस्थों को अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। मृतक दूधिया की पत्नी विनीता ने तीन लोगों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट नाम दर्ज लिखाई, पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर आरोपी हरवेश कुमार उर्फ हर्ष यादव अवधेश पुत्रगण रामौतार निवासी ग्राम अकबरपुर थाना कोतवाली गुन्नौर जनपद संभल तथा उसके साथी सचिन पुत्र ना मालूम के विरुद्ध अपराध संख्या 180 धारा 103 (1)3/5 बी0एनएस के अंतर्गत दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह तथा उप निरीक्षक यशपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुख्य वर्ग की सूचना पर वीरेश दूधिया की दिनदहाड़े हत्या करने वाले आरोपी हरवेश कुमार उर्फ हर्ष यादव उसके भाई अवधेश यादव को सहसवान बबराला मेरठ मार्ग निकट सामाजिक बांनिकी कार्यालय के निकट उसे समय गिरफ्तार कर लिया जब दोनों अभियुक्त भागने की तलाश कर रहे थे गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर दीक्षा एंटरप्राइजेज के निकट झाड़ियां से पुलिस को बरामद कर दिए पुलिस ने बरामद किए गए दोनों तमंचे से नल में फंसे दो खोका कारतूस तथा दो भरे हुए कारतूस बरामद कर अभिक्तों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम दो भाई तथा एक साथ ही सचिन मोहल्ला अकबराबाद में किराए पर रहते थे जहां उन्होंने दूधिया वीरेश यादव से दूध लिया था जिसके ₹12000 बाकी हम पर निकल रहे थे वह हमसे हर स्थान पर तगादा करता था जो हमें बुरा लगता था साथ ही उसने कई स्थानों पर हमें अपमानित करने का प्रयास किया घटना वाले दिन हम तीनों लोग एक बाइक पर सवार होकर उपरोक्त वीरेश दूधिया को करने के लिए खड़े हुए थे कि अचानक वह दिखाई दे गया उसने फिर पैसों का तगादा किया जिस पर उसे गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया घटना करने के बाद हम तत्काल तीनों लोग भाग गए कुछ दूर चलने के बाद हम लोग उतर गए तथा सचिन घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल लेकर भाग गया हम लोग कहीं अनियंत्रित भगाने के लिए सहसवान मेरठ मार्ग पर सामाजिक बांनिकी कार्यालय बबराला की ओर कुछ दूरी पर छिपे हुए खड़े थे जहां पुलिस ने हमें पकड़ लिया।
पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्त भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें जिला जेल भेज दिया।
पकड़े गए अवधेश के विरुद्ध सहसवान में दर्ज हुए हत्या के अपराध के अलावा थाना कोतवाली गुन्नौर जनपद संभल में अपराध संख्या 201/22 धारा 376 120 वी 506 भी दर्ज है। पुलिस फरार तीसरे साथी सचिन की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह उप निरीक्षक यशपाल सिंह आरक्षी दीपक कुमार, कुलदीप कुमार, विजय कडडू, नितिन कुमार, रमन अत्री ,गौरव कुमार आदि शामिल थे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*