सहसवान में डाक्टर राम निवास गुप्ता हॉस्पिटल पर निशुल्क कैंप में दूर दूर से आये मरीजों ने कैंप का उठाया
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान,बदायूं। डाक्टर राम निवास गुप्ता हॉस्पिटल पर एक विशाल निशुल्क ओपीडी कैंप
लगाया गया जिसमें 500 से अधिक मरीजों को देखा गया और उन्हें दवाइयां और जांचों पर भी विशेष छूट दी गई
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर बुधवार को डाक्टर पैनल डाक्टर आशीष शंखधार कार्डियोलाॅजी,
डाक्टर शकील न्यूरो सर्जन,
डाक्टर प्रेम मोहन झा नेफ्रोरलाॅजी
बीपी शुगर ईसीजी की मुफ्त सेवा दी गई
कैम्प 12 बजे से 3 बजे चला
जिसमें भारी तादाद में मरीजों ने निशुल्क कैंप का लाभ उठाया
इस दौरान डाक्टर आदित्य गुप्ता व मेनेजर कासिम अली ने बाहर से आये सभी डॉक्टरों आभार व्यक्त किया।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*