संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला मां-बेटी का शव

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

हैदरगढ़ बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के बेड़ौरा मजरे रबड़हिया गांव में बीती रात पति से मामूली विवाद के बाद आगोश में आई महिला ने पहले अपनी आठ माह की मासूम बालिका को फंदे पर लटका दिया और बाद खुद में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। भोर सुबह जब परिवारजन घर के कमरे में गये तो देखा माँ और बेटी का शव फंदे से लटक रहा था। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जिसने भी इस घटना की बात सुनी वह हथप्रद रह गया। घटना की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने दोनों शवों को उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी अनिल कुमार व उनकी पत्नी रूबी उम्र 26 वर्ष के बीच बीती शाम को किसी बात को लेकर दोनों में काफी कहासुनी हुई और इसी बात को लेकर नाराज पत्नी रूबी ने घर के अंदर कमरे में जाकर रस्सी के सहारे पहले अपनी आठ माह की मासूम पुत्री आराधना को छत से रस्सी के सहारे फांसी पर लटका दिया और बाद में खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। आज भोर सुबह जब परिवारीजन उठे और कमरे गये तो सारा नजारा देखकर हैरान रह गये। एक साथ दो शवों को देखकर मौजूद अन्य लोगों की भी आंखों में आसूं आ गये। लोनीकटरा थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह का कहना है कि दोनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतका के मायके वालों की इसकी सूचना दे दी गई है। लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जायेगी हलांकि पुलिस मामले की गहनता के साथ जाँच पड़ताल करने में जुटी है।

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

Don`t copy text!