उत्तर भारत में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, वज्रपात से 31 लोगों की मौत
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स
11अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी यूपी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना
नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम ने एकबार फिर तबाही मचाई है। रविवार दोपहर को पहाड़ों से लेकर दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और पंजाब के मैदानी इलाकों में आंधी के बाद आई बारिश से तापमान में गिरावट तो आई लेकिन कई जगहों पर वज्रपात से भारी नुकसान हुआ। देश के विभिन्न इलाकों में वज्रपात से 31 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।
मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश में रविवार शाम एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया और धूलभरी आंधी से दिन में ही अंधेरा छा गया। आंधी, पानी,
Related Posts