बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में बीती रात्रि मसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 करोड़ 35 लाख कीमत की 450 ग्राम मार्फीन बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि मसौली प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा स्थित सिकन्दरपुर मार्ग पर स्थित पुलिया के निकट दो लोग खड़े है जो अंतराष्ट्रीय स्तर के मार्फीन तस्कर है। जानकारी पाते ही प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत के नेर्तत्व में पुलिस टीम ने दोनों तस्करों को दबोच कर जमातलासी ली तो उनके कब्जे से अंतर्राष्ट्रीय कीमत की 1 करोड़ 35 लाख रुपये की 450 ग्राम मार्फीन बरामद की। मार्फीन तस्कर मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा कटरा निवासी नसरुद्दीन अंसारी पुत्र फकीर मोहम्मद के पास से 150 ग्राम व मकबूल अंसारी पुत्र सिराजुद्दीन के पास से 300 ग्राम मार्फीन बरामद हुई । पुलिस ने अभियुक्तो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रासायनिक पदार्थो से तैयार करते है मार्फीन पुलिस की पकड़ में आये तस्करों ने बताया कि हम लोगो का एक गैंग है जो साथियों के साथ मिलकर क्रूड,अफीम एव स्ट्राइल कोलेराइड सहित अन्य रासायनिक केमिकलों के जरिये मार्फीन को तैयार कर बिक्री की जाती है। जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत करोड़ो में होती है।
तस्करों को दबोचने में यह रही टीम
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत के नेर्तत्व में गठित टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार, हेड कॉन्स्टेबल मो0 असलम खान, शिवमूर्ति सक्सेना, रामदुलारे यादव, प्रमोद कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार यादव ने बड़ी कामयाबी हासिल कर तस्करों में खलबली मचा दी।
दो माह में तीसरी बार कस्बा बांसा में पकड़ी गई मार्फीन तस्करों में हड़कम्प
मिनी दुबई के नाम से पहचाने जाने वाले जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा के बाद अब मसौली थाना क्षेत्र का ग्राम बांसा सुर्खियों में आने लगा है मसौली पुलिस ने दो माह के अंदर तीसरी बार बड़ी कामयाबी हासिल कर मार्फीन तस्करों में हड़कम्प मचा दिया है। मसौली पुलिस ने गत 5 मार्च को कस्बा बांसा में ही 2 करोड़ 85 लाख की 950 ग्राम मार्फीन बरामद कर तीन अभियुक्तो को जेल भेजा था। इसी महीने की 3 तारीख को मसौली पुलिस ने एक अभियुक्त के पास से 90 लाख की 300 ग्राम मार्फीन बरामद की थी और बीती रात्रि पुलिस ने 1 करोड़ 35 लाख की मार्फीन बरामद कर तस्करों की नींद हराम कर दी है।
पुलिस की बड़ी कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने तस्करों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तस्कर बड़े पैमाने पर अवैध मार्फीन के धन्धे में लिप्त है जिन्हें मसौली पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसपी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने पुलिस टीम की सराहना की है।