गांवो में लगातार टहल रहे परदेशी, एकांतवास की उड़ा रहे है धज्जिया

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

रेड जोन से चुपके से आए प्रवासी मजदूर, ग्राम पंचायत रूढ़ी में रहे है घूम।

अंबेडकरनगर ,12 मई 2020 तहसील आलापुर के विकासखंड रामनगर के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत रूढ़ी में चुपके से रेड जोन के विभिन्न शहरों से आए लोग गांव में घूम रहे हैं। जिसे लेकर प्रशासन व ग्राम प्रधान उदासीन बने हुए हैं। जिससे वैश्विक महामारी संक्रमण का खतरा बना हुआ है ,कोरोना संकट के बीच चोरी चुपके रोज गांव में पहुंच रहे परदेसी जहां सरकारी मंसूबो पर पानी फेर रहें है वहीं खुलेआम इनका टहलना घूमना समाज के लिए खतरा बना हुआ है। मालूम हो कि गांव के जागरूक लोगों द्वारा संबंधित को सूचित करने के बावजूद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। तहसील आलापुर क्षेत्र में शायद ही कोई गाँव बचा हुआ हो जहां परदेशी लोग चुपके से गांव में न आ गये हैं और बिना जांच पड़ताल समाज में घूम रहे हैं। बताया गया कि रेड जोन से आये इन परदेसियों की सूचना प्रशाशन को जागरूक ग्रामीणों द्वारा दी गयी मगर कोई ध्यान नही दिया गया प्रतिदिन ऐसे लोग पहुंच रहे है जो कोरोना से निपटने के लिए तमाम सरकारी बंदोबस्त को नाकाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं ।आलापुर के धनुकारा गांव में दो कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र मे हड़कम्प मचा हुआ है दोनो मरीज दिल्ली से घर आये हुए थे। वैश्विक महामारी के संक्रमण को लेकर के अधिकतर ग्राम प्रधान भी उदासीन बने हुए हैं जिससे संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

Don`t copy text!