मजदूरों को कांग्रेसियों ने कराया भोजन

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रभारी उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी एवं प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी के साथ कांग्रेस परिवार बाराबंकी द्वारा सफेदाबाद ग्राम के केवाड़ी मोड पर आयोजित सांझी रसोई में पहुंचकर महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात से वापस रहे पैदल तथा वाहनों से आने वाले मजदूरों को बाराबंकी के कांग्रेसजनो के साथ भोजन के पैकेट तथा बिस्कुट पानी की बोतल उपलब्ध करायी। उक्त मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने युवा नेता तनुज पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन एवं नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा के साथ बाराबंकी कांग्रेस परिवार के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी हैं जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी हैं, इससे जागरूकता ही बचा सकती हैं। कांग्रेस परिवार के प्रत्येक सदस्य को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बतायी गयी सावधानियों को ध्यान में रखकर सेवाभाव से लगे रहना हैं। सांझी रसोई कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, वीरेन्द्र चैधरी, प्रदीप कोरी, तनुज पुनिया, मो. मोहसिन आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!