कोरोना योद्धा का अंग वस्त्र देकर किया स्वागत

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

बाराबंकी। सहजिला कार्यवाह पवन कुमार मिश्र, समाजसेवी अधिवक्ता रितेश कुमार मिश्र व अधिवक्ता प्रशांत पांडेय द्वारा लगातार लॉक डाउन में जरूरतमंद गरीब, असहाय रिक्शा, मजदूर व फकीरों आदि को भोंजन व अनाज का पैकेट वितरित कर अपने कर्तब्यों का पालन करने वाले कोरोना योद्धा का अंग वस्त्र देकर किया स्वागत। अवगत हो कि समाजसेवी अधिवक्ता अपने साथी अधिवक्ताओ के साथ लगातार जरूरत मंद गरीब,असहाय रिक्शा, मजदूर व फकीरों आदि राहगीरों को अपनी मोटर सायकिल से भोंजन दिया व घर घर जाकर अनाज का पैकेट वितरित किया तथा सभी लोगो से यह अपील करते हुए कि घरों से बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर दे हाथ न मिलाए सभी को प्रणाम करें सबसे आग्रह करते नजर आए ऐसे समाजसेवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस सम्मान कार्यक्रम में आदर्श श्रीवास्तव,महेंद्र यादव,मुकेश दिक्षित, योगेश द्विवेदी,विजय पांडेय, अशोक द्विवेदी,संतोष कुमार, रामनयन यादव गुड्डू,पवन द्विवेदी, बिजुराम आदि मौजूद रहे।

दिया अंग वस्त्र
बाराबंकी। भारत सेवा संस्थान बाराबंकी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पटेल द्वारा कलेक्टेªट परिसर में लगे कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र भेट किये गये साथ ही अपील की गयी कि इस संकट के समय में बचाव के लिये कार्य स्थल पर या अन्यत्र 2 गज की दूरी है बहुुत जरूरी का पालन करना है। इस मौके पर प्रमुख रूप से आर0पी0गौतम एडवोकेट, अतुल कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश वर्मा मौजूद रहे।

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

 

Don`t copy text!