बाराबंकी। अलग अलग थाना क्षेत्रों मे तीन अभियुक्त सहित 30 लीटर शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सफदरगंज मे मुखबिर की सूचना पर थाना निरक्षक ने राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम इन्धौलिया थाना जैदपुर को 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है तो वहीं सतरीख पुलिस ने भी सोनू पुत्र कृपाशंकर व देशराज पुत्र अवधराम निवासीगण पूरे भग्गन मोहल्ला कस्बा सतरिख के पास से 20 लीटर अवेध कच्ची शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ 93-94/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी