मुंबई । बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस दिशा पटानी इस बार कुछ ऐसा पहनकर दर्शकों के सामने आ गईं जिसे देखते ही मुंह से एक ही बात निकली कि दिशा ने यह किस मौसम के हिसाब से खुद को ड्रेसअप किया है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि दिशा पटानी साधारण से रूप में भी सबसे आकर्षक लगती हैं। हालांकि, वो बात अलग है कि उनके स्टाइलिस्ट के साथ कुछ गड़बड़ है। ऐसा हम नहीं बल्कि अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे देखकर आप भी यही कहेंगे। इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘मलंग’ तो आप सभी को अच्छे से याद ही होगी जिसका दिशा ने बड़ी जोरो-शोरों से प्रमोशन किया था। वहीं फिल्म के प्रचार-प्रसार के बीच दिशा ने हाई-नेक वाली रिप्ड डेनिम जींस के साथ वाइट क्रॉप नॉट्ड शर्ट को पहना था। रन-ऑफ-द-मिल अपिरन्स के लिए उनका यह लुक एकदम शानदार था। मिनिमल मेकअप, स्मोकी आईज और न्यूड लिपकलर उनके इस लुक में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे, लेकिन वाइट हाई थाई बूट्स ने उनके इस पूरे लुक का मजा किरकिरा कर दिया। उनके इस लुक को देखकर ट्रोलर्स ने आखिरकार उनसे पूछ ही लिया क्या यह गर्मी है? या सर्दी? इस बात में कोई शक नहीं कि दिशा का यह ड्रेसिंग स्टाइल अच्छा है लेकिन भारत में मौजूद मौसम के लिए यह उस समय सही नहीं था। दिशा के इस लुक के वायरल होते ही ट्रोलर्स ने उनकी जमकर टांग खिंचाई करनी शुरू कर दी। हालांकि, दिशा ने कुछ देर बार बूट्स का पीछे छोड़ उन्हें वाइट स्नीकर्स से रिप्लेस कर दिया था जिसके आड़ ट्रोलर्स ने चैन की सांस ली। वैसे अगर हम शॉर्ट्स पहनना पसंद करेंगे, तो उस पर एक अच्छा क्रॉप टॉप और हाई थाई बूट्स के ऑप्शन का चुनाव करेंगे। ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि भीषण गर्मी में हम क्रॉप टॉप या जींस के साथ बूट्स को चुनेंगे। वहीं, इसके विपरीत अगर हम खुद को सर्दी के लिहाज से ड्रेसअप करने का सोच रहे हैं तो हम हाई थाई बूट्स के साथ पफी स्वेटर को पहनना पसंद करेंगे। बता दें कि दिशा पटानी यूं तो हर बार अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सभी को मंत्रमुग्ध करने का माद्दा रखती हैं लेकिन कभी-कभार दिशा का फैशन ऐसा होता है जिसे देखकर लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिरकार अभिनेत्री हर बार एक जैसे कपड़े क्यों पहनती हैं?