समाजसेवी ने पत्रकारों को अंग वस्त्र से किया सम्मानित

बहादुरगंज जनपद गाजीपुर। कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाए जाने तथा लॉक डाउन में डॉक्टरों एवं पुलिस टीम की भूमिका के साथ-साथ पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण समझते हुए एवं पत्रकारों द्वारा कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनमानस तक कोरोना तथा अन्य विषयों से संबंधित समाचारों को मंजर ए आम पर लाने को मद्देनजर रखते हुए बहादुरगंज के समाजसेवी विशाल मद्धेशिया ने लगभग आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना महामारी में डॉक्टरों तथा पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पत्रकार समाज भी अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना से संबंधित समाचारों को आमजनो तक पहुंचाने का काम करता है जिससे लोगों को आसानी के साथ समाचार प्राप्त हो जा रहा है। पत्रकारों की मेहनत को मध्य नजर रखते हुए हमने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया। इसी क्रम में हमने आज लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और आगे भी इसी तरह से पत्रकारों तथा समाज से जुड़े हर उस व्यक्ति को जो जनता की भलाई के लिए कार्य करते हैं सम्मानित करने का काम करेंगे। इस अवसर पर बहादुरगंज के पत्रकार जफर अहमद बेलाल जुबेर रईस अफजल साकिया मोहम्मद हारिस और नौशाद अंसारी को सम्मानित किया गया।

Don`t copy text!