जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सरयू नदी के तट पर स्थित ग्राम टेपरा व कोठरी गौरिया का किया निरीक्षण
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
सिरौली गौसपुर बाराबंकी । जिलाधिकारी डा0 आदर्श सिंह पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह बाढ खंण्ड के अधिशाषी अभियन्ता उत्कर्ष भारद्वाज सहायक अभियंता राकेश भाष्कर अंकित सिंह धनंजय तिवारी आदि के साथ सरयू नदी के तट पर स्थित ग्राम टेपरा व कोठरी गौरिया का निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता बाढ़ खंण्ड बाराबंकी को निर्देश दिया कि कहारन पुरवा सनांवा टेपरा भौंरीकोल तथा कोठरी गौरिया में बाढ निरोधक कार्य कर आदि के निर्माण कार्य आज से ही शुरू करवाये जांय ।
जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही बाढ खंण्ड के अवसर अभियन्ताओं ने बाढ निरोधक अनुरक्षण कार्यों का धनंजय तिवारी व अंकित सिंह अवरुद्ध अभियन्ताओ ने कार्य शुरू करवाये तत्पश्चात जिलाधिकारी कोठरी गौरिया सरयू नदी के कटान स्थल पर पंहुच कर रानीमऊ अलीनगर तट बांध का निरीक्षण किया और कोठरी गौरिया गांव के पास हो रहे कटान का निरीक्षण करने के पश्चात बाढ खंण्ड के अधिकारियों को यंहा भी बाढ निरोधक अनुरक्षण कार्यों कटर स्परो के निर्माण आदि पर चर्चा करते हुये आवाश्यक दिशा निर्देश दिए ।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts