मसौली बाराबंकी। एक पखवारा पूर्व आयी आंधी में गिरे नीम के पेड़ से क्षतिग्रस्त हुए मकान का आंकलन करने के लिए हल्का लेखपाल द्वारा मांगी जा रही रिश्वत की शिकायत पीड़ित ने उपजिलाधिकारी सदर से की है। ग्राम पंचायत रहरामऊ निवासी राजेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र सोहनलाल ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर हल्का लेखपाल रूपेश रावत पर आरोप लगाया है कि गत 9 मई को आयी तेज आंधी में घर के सामने लगा वर्षो पुराना नीम का पेड़ गिर गया जिसमें पीड़ित की छत व दीवार गिर गयी जिसकी सूचना हल्का लेखपाल रूपेश रावत को देने के बाद भी लेखपाल ने दैवीय आपदा के क्षति का आंकलन नही किया। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि हल्का लेखपाल द्वारा पहले खर्चा देने के बाद ही रिपोर्ट लगाने की बात कर रहे है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।