जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश व पुलिस आयुक्त श्री सुजीत पांडे ने किया हॉटस्पॉट का निरीक्षण ।

कंटेंनमेंट जोन को प्रोटोकॉल के अनुसार सख्ती के साथ लॉक डाउन कराने के निर्देश।
क्षेत्र में सैनिटेशन ,डोर स्टेप डिलीवरी और निगरानी के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे आज कंटेनमेंट जोन के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले।
सबसे पहले कैंट क्षेत्र के बाल्मीकि विहार पहुंचे। यहां पर कंटेनमेंट जोन में स्थानीय पुलिस को सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में समय-समय पर सैनिटाइजेशन व मॉपिंग नगर निगम के द्वारा कराई जाए।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार सब्जी ,फल, दूध ,राशन व दवाई आदि की डोर स्टेप डिलीवरी कराना सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त ने पूरे क्षेत्र को घूम कर देखा और लॉक डाउन के दृष्टिगत निरंतर निगरानी कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इसके पश्चात वे अमीनाबाद क्षेत्र के तकिया आजम बेग ,बारूद खाना ,गोलागंज पहुंचे ।यहां पर कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया और निरंतर निगरानी कराने के साथ ही सैनिटाइजेशन, मॉपिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पूर्वी के पी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुशील सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Don`t copy text!