ईरान, 1 लाख 29 हज़ार से अधिक का हुआ सफल इलाज, 24 घंटे में 63 की मौत

https://www.smnews24.com/?p=11835&preview=true

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों में से 1 लाख 29 हज़ार से अधिक का सफल इलाज किया जा चुका है।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख कियानूश जहानपूर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए देश में कोरोना के अंतिम आंकड़ों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,886 नए मामले सामने आए और इस प्रकार अब तक देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या एक लाख 67 हज़ार 156 हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि इनमें से 1 लाख 29 हज़ार 741 मरीज़ों का सफलता के साथ इलाज करके उन्हें अस्पतालों से घर भेजा जा चुका है। जहानपूर ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण 63 लोगों की मौत हो गई और इस प्रकार देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 8,134 हो गई है।

इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या साढ़े 67 लाख 26 हज़ार से अधिक हो चुकी है जिनमें से 3 लाख 93 हज़ार से अधिक की मौत हो गई है जबकि 33 लाख 69 हज़ार से अधिक लोगों का सफलता से इलाज किया जा चुका है। अमरीका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या सबसे ज़्यादा है।

इस देश में 19 लाख, 24 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 1 लाख 10 हज़ार से अधिक लोग मर चुके हैं। ब्राज़ील में लगभग 61 लाख, 5 हज़ार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 34 हज़ार  लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में लगभग 44 लाख 9 हज़ार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 5,528 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में कोरोना के 2 लाख 87 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 27,133 लोग मर चुके हैं।

ब्रिटेन में भी लगभग 2 लाख 81 हज़ार लोग कोरोना में ग्रस्त हुए हैं और 39,904 लोग मर चुके हैं। इटली में दो लाख 34 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं जिनमें से साढ़े 33 हज़ार से अधिक की मौत हो चुकी है। फ़्रान्स में लगभग 1 लाख 52 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 29 हज़ार से ज़्यादा लोग मर चुके हैं।

Don`t copy text!