चीन और भारत के बीच गहराते मतेभेदों में आई कुछ कमी, पर सीमा पर तनाव अभी भी बाक़ी
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
इधर कई सप्ताह से दिल्ली और बीजिंग के मध्य सीमा विवाद को लेकर चले आ रहे मतभेदों के कारण भारत-चीन सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है। इस तनावपूर्ण वातावरण को कम करने के लिए दोनों देशों के सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत हुई, जिसमें दोनों देश आरंभिक तौर पर इस विवाद का हल शांति से निकालने पर सहमत हो गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, शनिवार को भारत के केंद्र शासित राज्य लद्दाख में हुई सैन्य कमांडर स्तर की बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच कई मुद्दों पर वार्ता हुई। इस बीच भारतीय मीडिया ने सूचना दी है कि, चीन शांतिपूर्ण तरीक़े से पूरे विवाद को सुलझाने के लिए तैयार हो गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि दोनों पक्ष ‘द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार, सीमाई इलाक़ों में स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान पर सहमत’ हैं। एमईए के मुताबिक़, दोनों देशों के बीच मिलिट्री कमांडर लेवल की बातचीत बेहद शांतिपूर्ण और गर्मजोशी से भरे माहौल में हुई। चीन ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर पिछले कुछ हफ्तों से आक्रामक रुख अपनाया हुआ था। जिसको लेकर दोनों देशों के बीच हुई कई दौर की बातचीत अबतक बेनतीजा रही थी।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों के मिलिट्री कमांडर्स इस बात पर सहमत हुए कि पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद का हल शांतिपूर्वक, द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर निकाला जाएगा। द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण विकास के लिए भारत-चीन सीमा क्षेत्र में शांति आवश्यक है। मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने डिप्लोमेटिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ को भी याद किया। दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि इस समस्या का जल्द हल निकलने से रिश्ते आगे बढ़ेंगे। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि चीन से मिलिट्री और डिप्लोमेटिक लेवल पर बातचीत चलती रहेगी। लद्दाख में सीमा पर दोनों देशों की ओर से भारी संख्या में सैनिक जुटे हुए हैं। उन्हें वापस बुलाने पर कोई फ़ैसला हुआ है या नहीं, इसपर विदेश मंत्रालय ने कुछ नहीं कहा। माना यही जा रहा है कि अगले दौर की बातचीत में तनाव कम करने की एक रूपरेखा तैयार हो सकती है।