मिलावटी शराब चाहिए तो प्रात:कालीन नाका सतरिख आइए! *भोर में ही सज जाती है नशेड़िओं की महफिल

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

मंदिर के चबूतरे पर सुबह से ही बैठे लेटे रहते हैं नशेड़ी


बाराबंकी। शहर के मुख्य चौराहा नाका सतरिख पर सुबह से ही नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है जबकि देसी शराब की दुकान का मुख्य शटर बंद रहता है और गुमटी व बगल का शटर खोलकर मिलावटी देसी शराब धड़ल्ले से बेची जाती है जिसकी जानकारी आबकारी विभाग को भी रहती है। यहां पर मौजूद नशेड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं। मालूम हो कि 1 वर्ष पूर्व जनपद में जहरीली शराब पीने से काफी लोगों को मृत्यु हो चुकी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सतरिख पर स्थित देसी शराब की दुकान के सामने मंदिर पर शराबियों का झुंड लग जाता है पानी गिलास आदि की सप्लाई भी होती है। देसी शराब का मुख्य शटर बंद रहता है और बगल से मिलावटी शराब की बिक्री की जाती है और कुछ माल सामने रखी गुमटी से भी सप्लाई होता है। उक्त दुकान के सामने सुबह 6:00 बजे से ही सैकड़ों नशेड़ी व लेबर आ जाते हैं जहां पर सभी प्रकार का नशा उपलब्ध कराया जाता है यहां तक कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ की बिक्री भी होती है जिसमें गांजा भांग मारफीन पुडिया व मिलावटी शराब आपको खुलेआम मिल जाएगी पर पैसा आपको मुंह मांगा देना पड़ेगा। वहां के स्थानीय दुकानदारों व निवासियों ने बताया कि नशेडियो द्वारा रोज-रोज गाली गलौज झगड़ा फसाद किया जाता है मना करने पर नहीं मानते हैं। आसपास में अस्पताल पैथोलॉजी आदि है जिसमें आने वाले मरीजों व तीमारदारों को भीड़ की वजह से काफी परेशानी होती है। नशेड़ी वही रास्ते में लेट तक जाते हैं और काफी गंदगी फैलाते हैं। जिससे नाका चौराहे पर गंदगी का अंबार लगा रहता है जबकि चौराहे पर तैनात पुलिस सब तमाशा देखती रहती है और आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जान कर भी अनदेखी किया करते हैं जांच ना होने से मिलावटी शराब माफियाओं की चांदी रहती है विभाग तब जागता है जब कोई बड़ी घटना घट जाती है।
अब देखना है कि आबकारी विभाग, पुलिस विभाग व जिला प्रशासन उक्त नशेडियो व शराब माफियाओं के विरुद्ध कोई कठोर कार्रवाई करती है या स्थानीय निवासियों व दुकानदारों की आवाज दबकर रह जाएगी या प्रशासन तब जागेगा जब कोई अनहोनी घटना घट जाएगी यह तो वक्त ही बताएगा।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!