कार में लगी आग बाल बाल बचे यात्री रिश्तेदारी से वापस जा रहे थे घर

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी

बाराबंकी। बीती रात कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर जन्मदिन पर बाराबंकी से आए 3 लोग अपनी कार से वापस जा रहे थे। तभी बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर भानमऊ चौराहे पर कार में अचानक काफी तेज धुआं निकलने लगा चालक ने कार रोक दी और सभी लोग कार से नीचे उतर गए देखते ही देखते आग लग गई और बड़ा हादसा होने से टल गया सूचना मिलते ही कोठी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की गाड़ी बुला कर आग पर काबू पाया।बीती रात कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर निवासी राजू कश्यप पुत्र पुत्तन कश्यप के घर पर जन्मदिन में लखपेड़ाबाग निवासी विनय कश्यप आशीष कश्यप और चालक यश श्रीवास्तव आए थे। रात्रि लगभग 11 बजे वापस जा रहे थे। तभी भानमऊ चौराहे के पास कार में अचानक धुआं निकलने लगा यह देख चालक यस कश्यप ने कार को रोक दिया और कार पर सवार विनय कश्यप आशीष कश्यप भी कार से नीचे उतर आए।देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और धू-धू कर जलने लगी कार पर सवार सभी लोग नीचे उतर आए थे जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोठी शैलेश यादव ने बताया बीती रात लगभग  11 बजे पर सूचना मिली की भानमऊ चौराहे पर किसी कार में आग लग गई है तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलवाकर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी

 

Don`t copy text!