अधिशाषी अधिकारी व अध्यक्ष कर रहे हैं सरकारी धन की बंदरबांट: प्रिया गुप्ता -नगर पंचायत बंकी में गोपनीय तरीके से की गई बोर्ड की मीटिंग -अपर जिलाधिकारी से की गई शिकायत -कमीशनखोरी के चलते चहेते को दिया जा रहा ठेका

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। बंकी नगर पंचायत की सभासद प्रिया गुप्ता ने आज अधिशाषी अधिकारी व अध्यक्ष के खिलाफ एक शिकायती प्रार्थना पत्र अपर जिला अधिकारी, बाराबंकी को दिया। जिसमें नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करके अकूत सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या-2 नगर पंचायत बंकी, बाराबंकी की निर्वाचित सभासद प्रिया गुप्ता ने नगर पंचायत बंकी में बोर्ड की मीटिंग बिना सार्वजनिक सूचना के गुपचुप तरीके से दिनांक 03.06.2020 को की गई है जिसमें उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के कई विकास कार्य व सहायता राशि को हड़प करने के उद्देश्य से उक्त मीटिंग गोपनीय तरीके से की गई ताकि विकास कार्यों की जानकारी सभी सभासद गणों को न हो और ठेका आदि को अपने मेली मददगारों को दिया जा सके और अत्याधिक कमीशन हड़पा जा सके। उक्त मीटिंग में व्यक्तिगत फायदे के लिए अपने चहेते का प्रमोशन व डिमोशन करने का भी एजेंडा पास किया गया है। सभासद ने जब इस सम्बंध ई0ओ0 से पूछा तो उन्होने कहा कि अधिकारी हम है कि तुम हो, जो मेरी मर्जी होगी वही काम होगा, ज्यादा शिकायत आदि किया तो पूरे वार्ड में कोई विकास कार्य हम होने नही देंगे।
जब इस सम्बंध में नगर पंचायत के निवासियों से बातचीत की गई तो कई लोगों ने बताया कि यहा पर अधिशाषी अधिकारी सिर्फ राजनीति अध्यक्ष से मिलकर करते है, कोई भी जनहित का कार्य नही होने देते हैं और न करते हैं बल्कि बड़े मियां की तरफ नाले के निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल करके बनवाया गया जो जगह-जगह से चिटक रहा है। उसमें भी खूब कमीशनखोरी की गई है।

सभासद ने इस सम्बंध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री को आई0जी0आर0एस0
के माध्यम से भी दिया है। जिसमें सम्बंधित अधिकारियांे के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। अब देखना है कि बंकी नगर पंचायत के जिम्मेदारी अधिकारियों के खिलाफ जांच होगी या सभासद की जांच की मांग को पहुंच व पैसों के बल पर दबा दिया जायेगा।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!