कथित नेता के चक्कर में जैदपुर कस्बे का निर्माण कार्य ठप्प करना का प्रयास पूर्व का अपराधिक इतिहास आज भी कथित नेता के शरीर में है जिंदा। -जिले के कई सत्तापक्ष के नेताओं की करता है परिक्रमा पैसों व पहुंच के बल पर लेता है बड़े-बड़े ठेका, भाजपा के नेता उसका इतिहास जानकर भी अनजान। बना दिया नामित सभासद

प्रधान संपादक आलीमा शमीम अंसारी

बाराबंकी। सत्ता का नशा क्या होता है, यह तो वह ही बता सकता है जो सत्ता के नशे में चूर हो। कस्बा जैदपुर में जल्द ही उत्पन्न हुए कथित भाजपा नेता ने अपना इतिहास छुपाकर साम-दण्ड-भेद की तर्ज पर, गणेश परिक्रमा करते हुए 90 डिग्री घूमकर जिले के कई नेताओं तक पहुंच बनाकर गठजोड़ करके नामित सभासद बन गया है लेकिन उसका जाली नोट का कारोबार भले ही बंद हो गया है परन्तु उसके शरीर में घुसी आत्मा जल्द से जल्द ज्यादा पैसे कमाने की चाहत अभी भी जिंदा है।

जनपद बाराबंकी के कस्बा जैदपुर निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ डी0एम0 करीब 8 वर्ष पूर्व नकली नोटों के चक्कर में क्राइम ब्रांच द्वारा उठाया गया था, जिसके बाद वह लगभग डेढ़ वर्ष जिला काराबार में भी बन्द रहा था जमानत पर बाहर हैं। किन्तु अब पहुंच व पैसों के बल पर राजनीति की ओर कदम बढ़ा दिया तथा जनपद के सत्तापक्ष के कई नेताओं की परिक्रमा करके येन-केन-प्रकारेण वर्तमान समय में नामित सभासद बन गया है लेकिन अपराधी तो अपराधी ही होता है, उसकी वहीं पुरानी हरकतें आज भी उसके शरीर में जीवित हैं अब वह नगर पंचायत के अधिकारियों पर ही ब्लैकमेलिंग की नियत से दबाव बनाता है और अधिशासी अधिकारी को 2 मिनट में ट्रांसफर कराने का चैलेंज भी मारता है। मालूम हो कि जितेंद्र कुमार जैदपुर चैराहे के निकट मौरंग, बालू आदि सामग्री की बिक्री करता है और वह चाहता है कि कस्बा जैदपुर में जितना भी आवास निर्माण में जो भी सामग्री लगे या नगर पंचायत के विकास कार्य लिए हो वहां पर सिर्फ उसकी दुकान से ही निर्माण सामग्री सप्लाई हो। विश्वस्त्र सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में आम जनता पर ढींगे हाकता है कि अब मैं भारतीय जनता पार्टी का नामित सभासद बन गया हूँ जल्द ही प्रदेश स्तर तक पहुंच बनाकर विधायकी का चुनाव लड़ूंगा।

कथित नेता प्रदेश सरकार की छवि का धूमिल कर रहा है, लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं कि एक अपराधी कैसे भारतीय जनता पार्टी का नामित सभासद बन सकता है, जरूर उसने कोई गलत कार्य करके या किसी नेता पर दबाव बनाकर या व्यक्तिगत लाभ पहुंचाकर अपने आप को नामित सभासद बनवा लिया है या प्रदेश सरकार द्वारा नामित सभासद करते हुए उक्त अपराधी के अपराधिक इतिहास को देखकर भी आंख मूंदकर नामित कर दिया गया है। इस तरह के अपराधी जब सत्ता में पहुंच बना लेते हैं तो जनता व सत्ता के लिए भविष्य काफी खतरनाक हो जाता है।

अब देखना है कि जनपद स्तर के नेता या प्रदेश स्तर के नेता इस मामले को संज्ञान में लेते हैं या फिर उक्त अपराधी अपने शरीर में उक्त आत्मा को जिन्दा रखते हुए जिले के अधिकारियों पर दबाव बनाकर लूट खसोट करता रहेगा या उसकी उक्त कारगुजारियों पर लगाम लगाया जायेगा। यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। ………….क्रमशः

प्रधान संपादक आलीमा शमीम अंसारी

Don`t copy text!