रोमांचक कुश्तियों में रिजवान व राजेश दाश का दबदबा

त्रिलोकपुर, बाराबंकी। रामपुर महोत्सव में आयोजित राज्यस्तरीय दंगल में नामी पहलवानों के दांव पेंच देख कर हजारो दर्शक स्तब्ध रह गए। वही रिजवान, भानु, राजेश दास ने अपने प्रतिद्वंदियों को पटकनी देकर विजयी पताका फहराया। साबिर पहलवान की देखरेख में प्राधान विक्की यादव, रमेश चंद्र, राजकुमार, चंदबाबू के सहयोग से दिलचस्प कुश्ती लोगो को देखने को मिली। हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, लखनऊ, कलियर, बाराबंकी समेत कई राज्यो से आये पहलवानों ने कुस्तीयों में ढांक, कलाजंग, निकाला, लकड़बघ्घा, बगल डूब, दुबगी, धोबी पाट, डंडा, भ्रमहभाष, गड कैची, बहरली, सालतु जैसे घातक दांव लगा कर एक दूसरे को आसमान दिखाने की कोशिश की। सुरेंद्र कानपुर और रिजवान कलियर के बीच अति रोमांचक मुकाबला में रिजवान विजयी रहे। भारत जालौन व सोनू मथुरा मुकाबले में सोनू जीत गए इसी तरह भानु कुर्सी व आलम देवा भानु कामयाब हुए। बाबा राजेश दास अयोध्या व शमशेर राजस्थान कुश्ती में राजेश ने जीत हासिल की रॉकी दिल्ली व सोनू उत्तराखंड अमित हिरयाणा व रिजवान क्लियर दूसरे राउंड में बराबर रहे। मुसर्रफ दरहरा व भानु कुर्सी मुकाबले में मुसर्रफ जीते। दोपहर से शाम तक चले दंगल में दर्जनों कुश्तियां हुई। इस मौके पर अभिषेक वर्मा, राजेश गुप्ता, कौशल यादव, रिंकू वर्मा ने विजयी पहलवानों को सम्मानित किया।

Don`t copy text!