बच्चों का हो रहा हो उत्पीड़न तो डायल करें 1098: मनीष सिंह

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

बाराबंकी। ’नया सवेरा श्रम विभाग द्वारा पीरबटावन पूर्वी प्राथमिक विद्यालय में ’श्रम विभाग द्वारा संचालित नया सवेरा योजना’ के अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन बाल अधिकार व बाल संरक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, गैर सरकारी संस्था के पदाधिकारी सभासद, समुदाय के अन्य लोगों ने भागीदारी कर प्रशिक्षण के दौरान बताए गए बाल संरक्षण के अंतर्गत बालश्रम उन्मूलन, बाल अधिकार, बाल विवाह, मानव तस्करी आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में भी जाना इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में सितारा सिद्दीकी तकनीकी रिसोर्स पर्सन नया सवेरा श्रम विभाग से बाल श्रम उन्मूलन पर चर्चा करते हुए जनपद बाराबंकी को बाल श्रम मुक्त बनाने हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा की। महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर समा नाज सिद्दीकी ने बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए किसी भी तरह की समस्याएं उसको फौरन पुलिस डिपार्टमेंट को सूचित किया जाए हम उसका तुरंत समाधान करेंगे ऐसा कहते हुए सभी को आश्वासन दिया ,महिला कल्याण विभाग से पूजा जयसवाल, आसमा जुबेर, हरीश मोहन पांडे ने विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत समस्त योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया, सुधा रानी ने सभी को बच्चों के अधिकार व संरक्षण के बारे में बताते हुए लावारिस खोया पाया बच्चों को एक बेहतरीन संरक्षण के उपाय पर चर्चा की साथ ही शेल्टर होम के बारे में भी जानकारी दी। चाइल्ड लाइन से मनीष सिंह ने बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर 1098 पर कॉल करने के लिए बताया साथ ही बच्चों से अपील की कि यह संदेश अपने साथियों तक भी पहुंचाए। शिक्षा विभाग से प्रधानाध्यापक फातमा जमाल, संगीता कुमारी, रोशन जहां, सुरैया बानो, जमाल अजीज के अलावा  चाइल्ड लाइन सदस्य अनिल यादव, जीनत बेबी, बृजेश, जीनत मुफ्ती, अफताब आलम, अख्तर वार्शी, बिंदु पांडे, गुलजार बानो, सभासद ताज बाबा राईन, मो. नईम ने जनपद को पूरी तरह से बाल श्रम मुक्त करने में अपना पूरा सहयोग करने का आश्वासन देते हुए प्रशिक्षण में उपस्थित समुदाय के लोगों से अपील की कि वह बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें तथा अपने बच्चों से किसी भी तरह का कोई काम ना कराएं।

Don`t copy text!