मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों की बस को दिखाई हरी झण्डी

जिला ब्यूरो सगीर अमान उल्ला बाराबंकी

बाराबंकी। जनपद के 30 कृषकों के भ्रमण दल ने अन्तर्राज्यीय भ्रमण, प्रशिक्षण हेतु जैन इरीगेशन सिस्टम्स लि0, जलगांव, महाराष्ट्र के लिये प्रस्थान किया। भ्रमण, प्रशिक्षण पर जाने वाले 30 कृषकों में से 15 कृषक कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) योजना तथा 15 कृषक वाटरशेड रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना से आच्छादित हैं। कृषकों की बस को जनपद की मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर भ्रमण, प्रशिक्षण पर जाने वाले कृषकों के साथ ही कृषि विभाग के कर्मचारी एवं उप कृषि निदेशक अनिल कुमार सागर भी उपस्थित रहे। कृषकों का यह भ्रमण दल 07 दिवसों तक जैन इरीगेशन संस्थान में सिंचाई की विविध विधियों एवं कम से कम पानी में फसलों की अच्छी सिंचाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करेंगे एवं जनपद वापस आने पर अपने ग्राम एवं आस-पास के अन्य कृषकों में भी नई तकनीकी का प्रचार-प्रसार करेंगे। जनपद में 02 एचपी डीसी सोलर पम्प के 25 के लक्ष्य प्राप्त हुये थे जिनमें से अभी तक 09 सोलर पम्प हेतु ही कृषक अंश के बैंक ड्राफ्ट उप कृषि निदेशक, कार्यालय में प्राप्त हुये हैं। अतः इच्छुक कृषक विलम्बतम  25 नवम्बर तक ‘‘मेसर्स क्लैरो एनर्जी लिमिटेड’’ के पक्ष में नई दिल्ली में देय 37326 रुपये का बैंक ड्राफ्ट उप कृषि निदेषक, बाराबंकी कार्यालय में जमा कराकर सोलर पम्प पर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदस्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी किसान मेला एवं किसान दिवस का आयोजन  20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से जनपद के पल्हरी प्रक्षेत्र स्थित उप कृषि निदेषक, बाराबंकी के कार्यालय प्रांगण में किया जायेगा, जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगणों के साथ कृषि विशेषज्ञ, वैज्ञानिक भी प्रतिभाग करेंगे। अतः जनपद के किसान भाइयों से अनुरोध है कि आगामी 20 नवम्बर को अधिक से अधिक संख्या में उक्त मेले में प्रतिभाग कर नई तकनीकी की जानकारी प्राप्त करें, साथ ही कृषि वैज्ञानिकों से अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं के निदान भी प्राप्त कर सकते हैं।

Don`t copy text!