ट्रम्प का मानना है कि अमरीका अफ़ग़ानिस्तान में पूरी तरह हार चुका है, बोल्टन की किताब में हुआ पर्दाफ़ाश

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

अमरीका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने अपनी किताब में इस बात का पर्दाफ़ाश किया है कि राष्ट्रपति ट्रम्प अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की मौजूदगी को पूरी तरह नाकाम नीति मानते और सभी फ़ोर्सेज़ के अफ़ग़ानिस्तान से निकलने पर ताकीद करते थे।

जॉन बोल्टन ने कहा कि ट्रम्प अफ़ग़ानिस्तान के बारे में अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और अधिकारियों के सुझाव के विपरीत, बारंबार अफ़ग़ानिस्तान से निकलने की ताकीद कर चुके हैं।बोल्टन ने उस किताब में जो आज बाज़ार में आ रही है, अफ़ग़ानिस्तान के बारे में लिखा कि ट्रम्प बारंबार अफ़ग़ानिस्तान में अपनी रणनीति को पूरी तरह नाकाम बता चुके हैं।

इस किताब में आया है कि अमरीकी विदेश मंत्री अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी फ़ोर्सेज़ की मौजूदगी की अहमियत के बारे में एक बैठक में कुछ कहना चाहते थे कि ट्रम्प ने कहाः “मेरी रणनीति ग़लत थी, जहाँ पहुंचना चाहिए था हम वहाँ नहीं पहुंच पाए, सब कुछ हाथ से चला गया, यह पूरी तरह नाकामी है, यह संसाधनों की बर्बादी है, शर्मनाक है, इतनी जानें गयीं, इस बारे में कुछ कहने से घिन आती है।”बोल्टन ने लिखा कि ट्रम्प ने उनसे कहा थाः “दसियों लाख लोग मारे गए, कई ट्रिलियन डॉलर ख़र्च हुए, हम फिर भी अफ़ग़ानिस्तान में कामयाब नहीं हो सकते।”

बोल्टन की इस किताब में आया है कि ट्रम्प अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी और पूर्व अफ़ग़ान राष्ट्रपति हामिद कर्ज़ई में हमेशा ग़लती करते थे।ग़ौरतलब है कि वाइट हाउस ने बोल्टन की इस किताब को छपने पर रोक लगाने के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया मगर उसे नाकामी हुयी।

Don`t copy text!