बुनकरो ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन

मामुन अंसारी संवाददाता एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। बुनकर अधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने सदर विधानसभा कार्यालय पर सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव से मुलाकात की एवं विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे बुनकर समाज के उत्पीड़न एवं शोषण के विरोध में अपना मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में सरकार द्वारा लागू किए गए नए शासनादेश संख्या 1406/63-व0उ0-2019-60(एच)टीसी को वापस लेकर पूर्व शासनादेश लागू किया जाये इसके आलवा बुनकरों को पावर लूम चलाने के लिए 1 किलोवाट कनेक्शन पर भी 3 फेज कनेक्शन भी दिए जाये क्योंकि कोरोना संकट के चलते चैपट हो चुके व्यापार को देखते हुए बिजली का बिल पुराने रेट पर जमा करने की मांग की गई। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि सरकार की बिना कोई पूर्व योजना के लागू की गई तालाबंदी के चलते देश में आर्थिक संकट आ गया है,देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, और व्यापार बिल्कुल ठप हो गया है जिससे व्यापारी वर्ग निराश और हताश है। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि संगठन द्वारा की गई मांगो को सदन में पुरजोर तरीके से उठाएंगे और बुनकर समाज के अधिकार और सम्मान के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे। इस मौके पर तफज्जुल हुसैन अंसारी, मो आलम, मेराज अहमद, विनय कुमार यादव, मो. इमरान,मो नादिर, कमालुद्दीन, मो अनस, सलाहुद्दीन, मो इमरान समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।मामुन अंसारी संवाददाता एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!