बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मोहल्ला लाइनपुरवा निवासी जफर अब्बास हेमू और बाबर व अन्य सदस्यों के साथ रहते हैं। परिवार में सारे भाई मिलजुल कर रहते थे। बीती रात भी उसने चाय बनाई और साथियों संग पी। शनिवार को घर के लोग उठे बाबर को काम पर जाना था इसलिए ये हुआ कि हेमू को जगाओ नाश्ता बन जाये लेकिन उसके कमरे का दरवाजा नही खुला तो आवाज दी गई तो भी कोई जवाब नही। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो हेमू का शव पंखे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
Related Posts