बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की घटना में फरार आरोपी गिरफ्तार,
जिला ब्यूरो आलोक सिंह जनपद इटावा उत्तर प्रदेश
तीन दिन पूर्व नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की घटना में फरार आरोपी गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद
एटा। 16 जुलाई 2020 को रोशन लाल निवासी जहांन नगर थाना राजा का रामपुर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 16 को सत्यम पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम कंचनपुर मंझोला पटियाली जनपद कासगंज अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है इस सूचना पर थाना राजा का रामपुर पर मामला पंजीकृत किया गया। एसएसपी सुनील कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना के फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष राजा का रामपुर को निर्देशित किया गया, जिसके बाद 18 जुलाई को थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्त सत्यम को अवागढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया गया है।
जिला ब्यूरो आलोक सिंह जनपद इटावा उत्तर प्रदेश