बेहोशी के हालत में मिले कोटेदार की इलाज के दौरान मौत मामला थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम सरांय दुनौली का
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
टिकैतनगर, बाराबंकी। थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम सराय दुनौली के कोटेदार को पेट्रोल टंकी के निकट बेहोशी की हालत में पाए जाने एवं इलाज के दौरान हुई मौत से कोटेदार के परिजनों व क्षेत्र में हडकम्प मचा हुआ है। कोटेदार के परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया लेकिन वहां से उसे डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ ले जाया गया जहां उसकी शनिवार को देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोटेदार के पुत्र ने गांव के चार लोगों पर पैसे के लेनदेन में जबरन विषाक्त पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम सराय दुनौली के निवासी व कोटेदार बीरेन्द्र सिंह 16 जुलाई की सुबह टिकैतनगर स्थित पेट्रोल टंकी के निकट बेहोशी की हालत में पाए गये। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे बीरेन्द्र सिंह के पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर पहुंचाया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वहां हालत में सुधार नहीं हुआ जिसके कारण उसे डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ ले जाया गया। महेन्द्र प्रताप सिंह का आरोप है कि वह आनन फानन में अपने परिजनों के साथ पिता के पास पहुंचा और उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर पहुंचाया। जहां पर उसके पिता के द्वारा बताया धर्मवीर सिंह को ब्याज के रूपये न दे पाने के कारण धर्मवीर सिंह ने अपने पिता व भाई के साथ दरवाजे से जबरन कही ले गये और उसे कीटनाशक दवा पिला दी। महेन्द्र प्रताप सिंह ने टिकैतनगर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान कोटेदार बीरेन्द्र सिंह की मौत हो गई। कोटेदार की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया और विवेचना की जाएगी।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)