टिकैतनगर,बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में लाकडाउन के दौरान सम्पूर्ण नगर में थाना प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में फ्लैगमार्च निकालकर भ्रमण किया गया और बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान भी किया। वही अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी और कहा कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत जो लाकडाउन लगाया गया है यह आप सबके लिए फायदेमंद साबित होगा परन्तु आप सभी प्रशासन का सहयोग करें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले अगर किसी जरूरी कार्यों से घरो से बाहर निकलते हैं तो मास्क जरूर लगाएं और सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहे। इस फ्लैगमार्च में मुख्य रूप से कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा,सब इंस्पेक्टर जे.पी. सिंह,चैकी प्रभारी कन्हैया पांडेय, सब इंस्पेक्टर जवाहर पाल,सिपाही सूरज, सोनू, रोहित, राहुल, अंकुर आदि तमाम पुलिस बल मौजूद रहा।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी