अवैध रूप से बिक रहा था नेपाली सरसो तेल,अफसरों ने की छापेमारी,गोदाम सील।
शमीम अंसारी : एसएम न्यूज24टाइम्स .
जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने की छापे मारी,
मेहदावल में अवैध तीन गोदामों पर औषधि विभाग का छापा,लाखों रुपए का नेपाली ब्रांड तेल बरामद ।
मेंहदावल – खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी में कस्बे के एक व्यापारी के अवैध तीन गोदामों पर औषधि विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुये जहां लाखों रुपए मूल्य का प्रतिबंधित नेपाली ब्रांड के तेल का भंडारण पकड़ा, वही गोदाम से संबंधित कोई कागजात न होने पर सैम्पलिंग करते हुए गोदामों को सील कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई यह कार्यवाही जहां व्यापारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है , वही छापेमारी करने वाली टीम ने सेल टैक्स विभाग को पूरे मामले से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच से जांच की बात कही है ।
बताते चलें कि मेहदावल कस्बे के बजरंगी साहू का साहू ट्रेडर्स के नाम से 3 गोदाम मेंहदावल (टड़वरिया) से साथा मार्ग पर स्थित बसडिला ग्राम पंचायत में अवैध रूप से बनाया गया है । जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि विभाग के अधिकारी जेपी तिवारी हुआ व धर्मराज शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की तो गोदाम की जांच में जहां बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित नेपाली ब्रांड का तेल बरामद हुआ । वही एक्सपायरी डेट का सरसों का तेल देखकर टीम दंग रह गई । व्यापारी को जहां कड़ी फटकार लगाई वही गोदाम से संबंधित कागजात माँगने पर उक्त व्यापारी द्वारा कागजात मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया । ऐसे में अधिकारियों ने तीनों गोदामों को सील करते हुए नेपाली ब्रांड की प्रतिबंधित तेल का सैम्पलिंग की कार्यवाही करते हुए पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया ।
खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन के अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर साहू ट्रेडर्स के तीन गोदामों पर की गई छापेमारी में बड़े पैमाने पर नेपाली सरसों का तेल सहित अन्य ब्रांड के तेल बरामद हुए हैं । साथ ही एक्सपायरी डेट का भी खाद्य तेल बरामद किया गया । गोदाम से संबंधित व्यापारी के पास कोई कागजात नहीं था । गोदाम अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। तीनों गोदामों को सील कर पूरे मामले से जिलाधिकारी व सेलटैक्स विभाग को अवगत कराया जाएगा ।