*जनपद पंचायत भिंड की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संजू जाटव लड़ेंगी विधानसभा उपचुनाव: भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुई थी शामिल, गोहद विधानसभा क्षेत्र से की दावेदारी*
मुबारिक शाह जिला ब्यूरो चीफ खरगोन मध्य प्रदेश एसएम न्यूज़24टाइम्स
भोपाल l मध्य प्रदेश में उपचुनाव के पहले राजनीतिक घमासान मचा है l सत्ता संग्राम में कांग्रेस से भाजपा और भाजपा से कांग्रेस राजनीतिक उठापटक ने दिग्गजों को बेचैन कर दिया है l आस लगाए बैठे टिकट के दावेदारों में दल बदल का खेल चल रहा है l उप चुनाव के पहले भाजपा को भाजपाइयों ने ही झटका दिया है, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत भिंड की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संजू जाटव ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है l किसानों, दलितों और पिछड़ों के लिए दिग्गज नेत्री श्रीमती संजू जाटव संघर्ष करती आ रही हैं l जन आंदोलन के दौरान कई मर्तबा उनकी माफियाओं और प्रशासन से बहस भी हुई, प्रशासन और दिग्गजों से लड़ाई लेकर दलितों और पिछड़ों की आवाज उठाई l चंबल संभाग की दिग्गज नेत्री संजू जाटव गोहद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार है l उन्होंने कहा कि गोहद विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में नहीं क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता लड़ेगा, जनता के सम्मान स्वाभिमान की लड़ाई के लिए संघर्ष करती रहूंगी l