भेलसर(अयोध्या)भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल रैली में प्रतिभाग करते हुए मंडल उपाध्यक्ष दीपक दुबे ने उमापुर गांव में बिजली की समस्या और उमापुर से मीरमऊ घाट संपर्क मार्ग के मरम्मत का मुद्दा सांसद लल्लू सिंह के समक्ष उठाया।
सांसद को अवगत कराया गया कि उमापुर गांव में आए दिन बिजली की ट्रिपिंग हो जाती है क्योंकि यहां का जो ट्रांसफार्मर है वह 100 केवीए का है।जबकि यहां पर ट्रांसफार्मर 220 केवीए का होना चाहिए इसके अलावा उमापुर से मीरमऊ घाट सड़क की मरम्मत हो रही थी वह मरम्मत आधी अधूरी रह गई है तथा जो मरम्मत यहां हुई भी थी वहां भी डामर उखड़ने लगा है।सांसद ने दोनों मुद्दों पर तत्काल और प्रभावी कार्यवाही कराने का भरोसा दिया।
Related Posts