सामुदायिक रसोई के सभी योद्धाओं को माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी वैश्विक महामारी के संकट काल में निरंतर सामुदायिक रसोई, खाद्य सामग्री वितरण एवं जनसेवा कार्यों में जुटे कोरोना योद्धाओं के अद्धभुत योगदान के लिए आज दिनाक 28 जुलाई को गांधी सभागार बाराबंकी में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत मिश्रा, सभी सहयोगियों एवम आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ सामाजिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राइन व टीम के सहयोग से कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का उत्कृष्ट आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनप्रिय सांसद उपेंद्र रावत, विशिष्ट अथिति प्रदेश महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा सुधीर सिंह सिद्धू की उपस्थिति में सामुदायिक रसोई के सभी योद्धाओं को माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभी कोरोना योद्धाओं को संबोधित करते हुए सांसद उपेंद्र रावत ने अपनें उद्धबोधन में उनके विश्ष्टि योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कोरोना के वर्तमान खतरे का संज्ञान लेते हुए सभी से सुरक्षा उपायों का पालन करनें की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी देवेश शुक्ला ने किया, उनके उत्कृष्ट संचालन एवं प्रेरित करनें वाले प्रसंग सभी कोरोना सेवकों के उत्साह का केंद्र रहे।
इस अवसर पर सुरेंद्र नाथ मिश्र, रुद्र अवस्थी, नीलम वर्मा, देवराज त्रिपाठी, पवनेंद्र सिंह, हरीश गुप्ता, रमेश पोद्दार, खुशीराम वर्मा, प्रदीप अग्रवाल, आत्मा सिंह, राम शरण मोर्य, अर्चना मिश्रा, राजा धनपत राय, विवेक अवस्थी, संतोष तिवारी, विकास मिश्रा, बच्चा महाराज, राम कृपाल पांडेय, शरद श्रीवास्तव , वैभव मिश्र, रीता यादव, एवं अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!