11 घण्टे बाधित रही बिजली

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। बीती रात 33 हजार विद्युत लाईन में आई खराबी के चलते 11 घण्टे बाद बिजली सप्लाई चालू हो सकी है।जिस कारण से उप केन्द्र मसौली, रामनगर और सिरौलीगौसपुर की बिजली बाधित रही। शुक्रवार को दोपहर दो बजे बिजली आने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। 33/11 विद्युत उप केन्द्र मसौली की बिजली गुरुवार की रात करीब तीन बजे गुल हो गई। शुक्रवार को करीब दो बजे बिजली चालू हो सकी। जिससे उपभोक्ताओं को बिजली न होने के कारण काफी परेशान उठानी पड़ी। गुरुवार की रात अचानक बिजली जाने के बाद उपभोक्ताओं से लेकर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सभी इस बार से परेशान थे कि किस कारण से बिजली गुल हो गई।जब बिजली विभाग ने छानबीन की तो पता चला कि 33 हजार विद्युत लाईन के खराबी आई है। जिसकी जांच पड़ताल शुक्रवार की सुबह चालू हुई लेकिन चन्दौली से मसौली तक कोई खराबी नही मिली। फिर जाकर मसौली से रामनगर को जाने वाली 33 हजार विद्युत लाईन चेक करने पर पता चला कि रामनगर क्षेत्र में बड़ी लाईन की फाल्ट मिली जब वह सही हुई तब जाकर बिजली चालू हो सकी तब तक शुक्रवार के दोपहर के दो बज चुके थे। चन्दौली से 33 हजार की विधुत लाईन मसौली, रामनगर होते हुए सिरौलीगौसपुर के उप केन्द्र पर पहुंचती है।33 हजार विधुत लाईन में कही छोटी से छोटी खराबी आने के बाद तीनों उप केन्द्रों की बिजली गुल हो जाती है।ऐसा ही गुरुवार को आई खराबी के कारण गुरुवार की रात करीब तीन बजे गुल हो गई और बडी लाईन की फाल्ट सही होने के बाद शुक्रवार को दो बजे बिजली चालू हो सकी।तब तक उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी से काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

Don`t copy text!