विश्व में हनुमान जी का अनोखा रूप:पंचमुखी हनुमान ग्यारहवे रूद्र का अवतार, दर्शन करने से भक्तों को देते आशीर्वाद…………………….

https://www.smnews24.com/?p=14094&preview=true

हनुमान जी के चमत्कारों से सभी बखूबी वाकिफ हैं और कहा भी जाता है की हनुमानजी को अजर अमर होने का वरदान मिला है। इसलिए वे आज भी धरती पर विराजमान हैं। दुनियाभर में महावीर बजरंग बली के कई चमत्कारी मंदिर हैं l जहां लोगों की आस्था जुड़ी है। हनुमान जी भक्तों की मुराद तो पूरी करते हैं बल्कि उनके होने का अहसास भी दिलाते हैं। कलयुग में जनता के तारणहार वीर हनुमान जी के ये पाँच मुख अपने आप में अद्भुत है l
· पूर्व दिशा में कपि या हनुमान, जो पापनाशक और विमल बुद्धि के दाता हैं।
· दक्षिण दिशा में नरसिंह, जो शत्रुविनाशक और विजयदायक हैं।
· पश्चिम दिशा में गरुड़, जो विष और अन्य न दिखने वाले, समझ में न आने वाले अनिष्टों से रक्षा करते हैं।
· उत्तर दिशा में वराह, जो अष्ट निधियाँ देने वाले और ग्रहदशा दूर करने वाले है।
· ऊर्ध्व दिशा में हयग्रीव, जो विजय, ज्ञान, संतान और सुखमय गृहस्थ जीवन देने वाले हैं।
इस प्रकार हनुमान पाँच दिशाओं से अपने भक्तों को भाँति भाँति की सुरक्षा प्रदान करते हैं । पंचमुखी हनुमान को ग्यारहवें रुद्र का अवतार माना जाता है। दर्शन करने से भक्तों की महावीर जटिल से जटिल समस्याएं और रोग ठीक कर देते हैं। यही चमत्कार मंदिर में हनुमान जी के होने का संकेत देती है।
श्री सिद्ध पीठ पंचमुखी हनुमान जी महाराज के दर्शन करें जीवन सफल बनाएं एवं अनुभूत शक्ति का एहसास पाएं। जय श्री राम l

Don`t copy text!