जरुरी हो तभी निकले घर से: राजकुमार समाजसेवी ने वार्ड को किया सेनेटाइज
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी। जनपद में कोरानो के दिन प्रतिदिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए समाजसेवी राजकुमार सिंह ‘राजा‘ ने नगर पंचायत बंकी के वार्ड नम्बर 3 में स्वयं अपने और अपने मित्रों की सहायता से वार्ड के प्रत्येक घरों को व वार्ड के समस्त मार्केट तथा सार्वजनिक स्थलों को खुद ही अपने कंधो पर सैनिटाइजर की मशीन से सेनेटाइज किया। समाजसेवी राजा के इस कार्यशैली की चर्चा क्षेत्र में चारो तरफ हो रही है। इस मौके पर राजा ने कहा कि पूरा देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है जो जनपद सहित नगर पंचायत बंकी में भी तेजी से फैल रहा है। मेरी लोग से अपील है कि सभी लोग जब भी बाहर निकले तो मुंह पर मॉस्क अवश्य लगाकर ही निकले और सोशल डिस्टेन्स का विशेष ध्यान रखें। घर से तभी निकले जब जरूरी काम हो। इस मौके पर वार्ड वासी मनोज पाठक, पिन्टू, लकी यादव, आकाश, आलोक यादव, प्रदीप शर्मा, आशीष गुप्ता सहित कई युवा साथियों ने सहयोग किया।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677