सपाईयों ने जनेश्वर मिश्र को किया याद

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में प्रीतम वर्मा के संचालन में जनेश्वर मिश्रा की जयंती का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि समाजवादी पुरोधा छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्व. जनेश्वर मिश्र जयंती है। छोटे लोहिया का समाजवादी आन्दोलन में आन्दोलन के माध्यम से व भारत सरकार में कई बार विभिन्न मंत्रालयों में मंत्री रहते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिए थे, जनेश्वर जी अपने जीवन के अंतिम समय तक समाजवाद के लिए संघर्ष करते रहे। समाजवादी आन्दोलन के भविष्य पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी तत्कालीन सरकार में लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क का निर्माण व जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अंतर्गत हजारों ग्रामों का सौंदर्यीकरण उनके सम्मान में तमाम योजनाओं को मूर्त रूप दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय कुमार वर्मा बबलू, रामनाथ मौर्य, मोहम्मद सबाह, आशीष सिंह आर्यन हुमायूं नईम खान, हिमांशु यादव, कामता यादव, करुणेश द्विवेदी केडी, वीरेंद्र प्रधान, इंद्रेश प्रताप सिंह आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

Don`t copy text!