मसौली बाराबंकी। थाना क्षेत्र के बिन्दौरा के निकट हॉइवे पर रोडवेज बस एव बॉइक की आमने सामने हुई टक्कर में पिता पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस ने पँचनांमा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दोनों पिता पुत्र बॉइक से काम के सिलसिले में लखनऊ जा रहे थे। रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़वल निवासी सियाराम शर्मा पुत्र सनेही अपने 28 वर्षीय पुत्र मनोज शर्मा के साथ बॉइक नम्बर यूपी 32 जीके 6903 से लखनऊ काम के सिलसिले में जा रहा थे बॉइक सवार पिता पुत्र बिन्दौरा डबल नहर ओवरब्रिज के पास पहुँचते के इससे पूर्व सामने से आ रही परिवहन निगम की अनुबन्धित बस नम्बर यूपी 41 एटी 2641 ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे पुत्र मनोज शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी तथा घायल पिता सियाराम को पीआरवी 1713 से सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान 56 वर्षीय पिता सियाराम की भी मौत हो गयी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम वर्मा, कांस्टेबल प्रमोद सिंह के साथ शव का पँचनांमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)