कुडवा तालाब मे तैरता मिल शव

] शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

रामनगर बाराबंकी। रक्षा बंधन में मयके जाने को लेकर पति पत्नी मे बहस हो गई। जिसके बाद पति नाराज होकर घर से चला जब वह वापस घर नही लौटा तो परिजन परेशान हो गये। दो दिन के बाद सूचना मिली की एक शव कुडवा तालाब में उतराता मिला परिजनो ने शव की शिनाख्त किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचानमा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला ग्राम गोबरहा निवासी ननकाऊ लोनिया (32) अपनी पत्नी से मायके जाने को लेकर जमकर तू तू मैं मैं हुई ननकाऊ की पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी लेकिन ननकाऊ पत्नी को मायके जाने से मना कर रहा था लेकिन वो नही मान रही थी। इसके बाद ननकाऊ गुस्से मे अपनी साईकिल द्वारा घर से कही चला गया शाम को जब वो घर नही लौटा तो परिवार वाले ननकाऊ की तलाश करने लगे। बुधवार को सूचना मिली की पास के कुडवा तालाब मे एक शव तैरता मिला सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुँचकर शव की शिनाख्त ननकाऊ के रूप मे की गई । इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है । इस हादसे से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है ।

] शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

Don`t copy text!