बाराबंकी। विगत 4 माह से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित श्रमिक वर्ग हुआ है देश भर में लाॅकडाउन के चलते उद्योग धन्धो के बन्द होने से श्रमिक वर्ग की आमदनी ही बन्द हो गयी है उनके परिवार कांग्रेस पार्टी के द्वारा बनाये गये कानून मनरेगा के सहारे चला रहे है। आज अगर कांग्रेस पार्टी के दिया मनरेगा तथा भोजन के अधिकार का कानून न होता तो रोज काम करके खाने वाला श्रमिक वर्ग इस महामारी का कष्ट न झेल पाता। सरकार मनरेगा के खाते में धनराशि बढ़ाये जिससे गैर प्रान्तो से आने वाले श्रमिक भाई अपने गांव में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। उक्त उद््गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने वृहस्पतिवार को अपने ओबरी आवास पर श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामानुज यादव द्वारा आयोजित संगठन कीे बैठक में व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने किया। कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामानुज यादव को मजबूत संगठन बनाने क बधाई देते हुये कहा कि इस देश की गरीब, नौजवान, किसान, मजदूर ही कांगेस की आत्मा है। कांग्रेस पार्टी ने दिखावा न करके कानून बनाकर गरीब श्रमिक का पेट भरने का काम किया है आज अगर गरीब परिवार के पेट में रोटी जा रही है तो वह कांग्रेस की 2 रूपये किलो, 3 रूपये किलो चावल की देन है। आज जब कोरोना ऐसी महामारी चल रही है और इसमेें प्रत्येक परविार सहमा हुआ है तो यी बात आपको ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बताने की है कि गरीब, श्रमिक का अगर कोई सहारा है तो कांग्रेस पार्टी है। बैठक को मुख्यरूप से सरजू शर्मा, के.सी. श्रीवास्वत, सचिव अम्बरीश रावत, सतीश यादव, पवन ओझा, बनवारी लाल, शदाब सिद््दीकी, सुनील कुमार, आशाराम यादव, फौजदार यादव आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .