कमलेश ने लिया बीडीओ पद का चार्ज, विकास कार्यों की ली जानकारी

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

रामनगर बाराबंकी। ब्लॉक में विकास कार्यो की धीमी रफ्तार अब पुनः तेजी पकड़ने लगी। मंगलवार को कमलेश कुमार द्वारा पुनः ब्लॉक में बीडीओ पद का चार्ज लिया गया और विकास कार्यों के बारेे में जानकारी ली गई। ब्लॉक में ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। बीडीओ का कार्य भार कमलेश कुमार द्वारा संभालने के बाद उन्होंने जिन गांवों में प्रस्ताव दिए गए थे उनका ब्यौरा एडीओ पंचायत से मांगा और प्रगति पूछी ब्लाक रामनगर के 39 ग्राम पंचायतों में पंचायत घर निर्माण का प्रस्ताव आया था। जिन्हें एडीओ पंचायत द्वारा जिले पर भेजा गया था। अभी 1 प्रस्ताव का अनुमोदन नहीं हो सका है। इसी बीच बीडीओ के पद पर आईएएस अधिकारी तैनात हो गए थे। जिससे विकास कार्यो की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। मंगलवार को ब्लॉक में बीडीओ के पद पर कमलेश कुमार ने पुनः कार्यभार ग्रहण किया और आते ही उन्होंने पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय प्रधानमंत्री आवास मनरेगा कार्य आज की प्रगति आख्या मातहत कर्मचारियों से मांगी तो एडीओ पंचायत द्वारा बताया गया कि 39 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव जिले पर गए हैं। इस पर बीडीओ ने कहा इनका जिले पर जाकर अनमोदन करा लें। जिससे दो-तीन दिनों में पंचायत भवन के निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिए जाये। इसी के साथ उन्होंने कहा कि 11 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य नहीं हो रहे हैं। वहां भी कार्य शुरू कराये।इसी के साथ पुरैना में 7 प्रधानमंत्री आवास अधूरे है। उन्हें भी पूरा करने को कहा। वीडियो द्वारा ग्राम पंचायतों के खातों के बारे में भी जानकारी ली गई और कहां गया जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण के लागत की धनराशि उपलब्ध है। वहाँ कार्य शुरू करा दिया जाए।

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।] शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

Don`t copy text!