मुहर्रम में अलम एव ताजियों का जुलुस नही निकाला जायेगा: एसडीएम शांति समिति की बैठक सम्पन्न

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

मसौली बाराबंकी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणेश उत्सव, मुहर्रम, जन्माष्टमी के त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाये जायँगे और न ही किसी तरह के जुलुस आदि निकाले जांयेगे। उक्त बातें वुधवार को चैकी सहादतगंज में आगामी त्यौहारो को लेकर बुलाई गई शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रतिपाल सिंह चैहान ने कही उन्होंने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक तौर पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित एव मोहर्रम में ताजियों के निर्माण एव ताजियों के रखने पर रोक लगा दी है। साथ ही जन्माष्टमी के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगाने के साथ ही यह भी आदेश दिया है कि मुहर्रम में अलम एव ताजियों का जुलुस नही निकाला जायेगा। उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र की जनता से घर पर ही त्योहार मनाने की अपील की है। क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे ने बैठक में उपस्थित सम्भ्रान्तजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगो ने कोरोना जैसी महामारी में पिछले त्यौहारो में सहयोग दिया है उसी प्रकार आने वाले त्यौहारो को सादगी एव अकीदत से घरो पर मनाये जिससे इस महामारी से स्वयं एव दुसरो को बचा सके। प्रभारी निरीक्षक राघवेंन्द्र प्रताप रावत ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि पहले हम सुरक्षित रहे फिर त्यौहार मनाएंगे इसलिए आप सभी लोग स्वयं जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक रखे कि पूजा स्थलों एव इबादतगाहों में एक बार में पांच से अधिक लोग एकत्रित न हों जिससे कोई समस्या उत्पन्न हो। बैठक में चैकी प्रभारी सहादतगंज धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, समाजसेवी सेठ इरफान अंसारी, ग्राम प्रधान असरार अंसारी, प्रधान अनुपगंज रमेश यादव, हारिश शौकत, कलीम चैधरी, जाकिर अली कुदरती, बीडीसी अबरार अहमद, शाह उमाशंकर जयसवाल, दिलीप गुप्ता, राधाकांत पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

 

Don`t copy text!