दशहराबाद वार्ड के खलरिया निवासियों को जलभराव से नही मिलेगी निजात
नेवाज अंसारी संवाददाता तहसील रामसनेहीघाट
बाराबंकी। दशहराबाग वार्ड के अन्र्तगत खलरिया, पंचशील कालोनी तथा महुवारी पुरवा निवासी लम्बे समय से जलभराव से जूझ रहे है जो अभी भी इस जलभराव से निजात मिलने वाली नही। आज शुक्रवार को क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि आलोक वर्मा अगुवाई की में क्षेत्र वासियों के साथ जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें क्षेत्रवासियों को जलभराव से मुक्त करने के लिए विनियमित क्षेत्र फण्ड से पूर्व में प्रस्तावित नाला निर्माण की मांग पुनः की गई परन्तु जिलाधिकारी से वार्तानुसार किसी प्रकार का फण्ड उपलब्ध होने के कारण प्रस्तावित नाला का निर्माण होना सम्भव नही दिख रहा। जिलाधिकारी ने कहा नगर परिषद अपने संसाधन से नाला निर्माण करें। सभासद संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह ’ज्ञानू’ ने कहा नाला निर्माण के सम्बन्ध में चेयरमैन शशी श्रीवास्तव से वार्ता की जायेगी उनसे अनुरोध किया जायेगा कि किसी प्रकार जलभराव समाप्त करने के लिए नाले का निर्माण करवा दें यदि धनाभाव हो तो नाले को धीरे-धीरे कई पार्ट में बनवा दें। ज्ञापन देने वालों में सभासद रोहिताश्व दीक्षित, आलोक वर्मा, गोपाल, बच्चा, प्रेमचन्द्र प्रेम, रोहित सिंह तथा लल्ला यादव, सहित तमाम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com