उत्तर प्रदेश के ज़िला फिरोजाबाद। टूंडला के युवकों आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र मैं बोला कर मौत के घाट उतारा दिया गया पचोखरा पुलिस ने विवाहिता के पति को हिरासत में लिया प्यार में कोई लव कुश की हत्याविवाहिता के पति कुलदीप ने बताया की लव कुश उसकी पत्नी का पीछा नहीं छोड़ रहा था लगातार उसको परेशान कर रहा था तब वह पत्नी के साथ खंदौली के मुड़ी चौराहे पर किराए पर रह रहा था तब भी लव कुश पीछा करना नहीं छोड़ा आखिर खार उसने लव कुश को बुलाकर साले की मदद से उसकी हत्या कर दी
विवाहिता से संबंध के चलते पचोखरा टुडला के युवक को खंडौली में बोला कर मौत के घाट उतार दिया गया उसकी गला रेतकर हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया कुछ दिनों पहले मृतक के भाई ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी पचोखरा पुलिस ने युवक का शव कुएं में बरामद किया पुलिस ने विवाहिता के पति को हिरासत में ले लिया है टुडला के गांव नगला गंगाराम निवासी लवकुश पुत्र रामप्रकाश शर्मा बताते 5 अगस्त से लापता था लव कुश के भाई रामू ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी पचोखरा पुलिस लवकुश की तलाश में जुटी हुई थी लवकुश का शव मुड़ी चौराहे खंदौली मैं कुए में पड़ा हुआ मिला पचोखरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस को जानकारी हुई कि प्रेम संबंधों के चलते युवक की खंदोली में बुला कर हत्या की गई है पुलिस ने विवाहिता के पति कुलदीप को हिरासत में ले लिया कुलदीप ने बताया कि लवकुश के उसकी पत्नी से संबंध थे उसने साले के साथ मिलकर उसकी हत्या करी
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com