शिकोहाबाद में आशाओं द्वारा कैंप लगा था जिस कैंप में आशाओं के द्वारा एक मासूम बच्ची का टीकाकरण किया गया जिसके बाद सुबह 4:00 बजे बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई मौत से बाद घर में चीख-पुकार मचगयी
बीओ- दरअसल पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना कोतवाली का है आशाओं द्वारा कैंप लगाया गया था उसी कैंप में टीकाकरण भी किया जा रहा था टीका लगवाने के लिए जब अरुण जैन अपनी बेटी को लेकर गए तो आशा शिवानी और रोशनी के द्वारा जब मासूम बच्ची को 1:30 पर टीका लगाया गया और टीकाकरण कराने के बाद अरुण जैन अपनी बेटी को लेकर अपने घर वापस आ गए अरुण जैन का कहना है कि मेरे मोहल्ले की आशा शिवानी और उसकी साथी रोशनी के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें टीकाकरण भी किए जा रहे थे टीका लगने के बाद मेरी बच्ची की तबीयत बिगड़ गई विगडी तवियत देखकर जब हमने आशा शिवानी और रोशनी के पास फोन किया तो उन्होंने साफ मना कर दिया मासूम बच्ची के पिता अरुण जैन का कहना है कि आशा ने बिना गैप किए हुए मेरी बेटी का टीकाकारण किया है जिसके चलते आज मेरी मासूम बेटी मौत हो गई
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com